शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान व पौधारोपण

शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान व पौधारोपण
शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान व पौधारोपण
झांसी-सीपरी बाजार पंडित विवाह घर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भव्य सभाकक्ष में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन यातायात निरीक्षक सुदीश कुमार के मुख्य आतिथ्य, क्षत्रिय कल्चुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता तथा उप निरीक्षक यातायात धनपाल , सहयोगी सचिन, ,प्राथमिक विद्यालय भोजला की शिक्षिका संगीता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया ,जिसमें लगभग 21 शिक्षक शिक्षिकाओं का शॉल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात सम्मानित मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रामपाल यादव, देवेंद्र राय ,ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, सुमन खरे, अमीत सर ,काजल, अमिता गुप्ता ,सहयोगी पूनम, माता दमयंती जी व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रगति शर्मा द्वारा तथा आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक सिंह जी ने व्यक्त किया