खाद्य सामग्री पाते ही खिले लोगो के चेहरे

खाद्य सामग्री पाते ही खिले लोगो के चेहरे
JMKTIMES! महामारी के चलते लॉक डाउन से मजदूर (JHANSI NEWS) गरीब तबके के लोग आर्थिक स्थिति से पूरे टूट चुके है। लॉक डाउन के 10 वे दिन अब गरीब मजदूर लोगो पर भारी पड़ने लगा जमा पूंजी समाप्त हो जाने से लोग चुपचाप भूख से तड़प रहे।
वही जनपद में कोई भूखा नही सोए इसी सोच के साथ नगर विधायक के निर्देशन पर समाजसेवी ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजन रथ प्रतिदिन चलाया जा रहा। शुक्रवार को समाजसेवी दिलीप पांडे जैसे ही भोजन रथ लेकर मलिन बस्तियों में पहुँचे तो भूख से तड़प रहे लोगो के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
JHANSI NEWS
सभी को भोजन की खाद्य सामग्री व बना हुआ भोजन मिलने के बाद जानकारी हुई कि यह भोजन रथ नगर विधायक रवि शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवी दिलीप पांडे द्वारा चलाया जा रहा। तो सभी लोगो ने इस बात पर समाजसेवी दिलीप पांडे को आशीर्वाद दिया वही जनता ने भी विधायक के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि सबसे प्यारा रवि हमारा।
विधायक के नेतृत्व में चल रहे भोजन रथ को आज लॉक डाउन के 10 वे दिन विधायक रवि शर्मा ने रवाना किया। भोजन रथ लेकर समाजसेवी दिलीप पांडे बिजौली नई बस्ती नैनागढ़ व नगरा हाट के मैदान पहुँचे जहां दिलीप पांडे व उनके सहयोगी भाजपा नेता कमल सहगल, ममता उर्फ स्पर्श ,गोश्वामी व प्रियंका गुप्ता व हिन्दू संगठन के नेता सन्तोष ख़रेला ने सभी गरीब व मजदूर लोगो को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की।
1 thought on “खाद्य सामग्री पाते ही खिले लोगो के चेहरे”