सात नदियों के जल से किया शिव अभिषेक

सात नदियों के जल से किया शिव अभिषेक
JMKTIMES! श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति (jhansi news) एवं क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में सावन की तीसरी सोमवार पर महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय सा पत्नी श्रीमती लक्ष्मी राय ने महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार शिव भगवान को सब प्रथम भस्मी उबटन कर 7 नदियों के जल का अभिषेक दूध दही शहद से अभिषेक किया रुद्री पाठ कर पूजा की 108 बेल पत्री चढ़ाकर फूलों से श्रृंगार किया तत्पश्चात आरती की गई
पूरे विश्व में कोरोनावायरस महामारी आपदा से पीड़ित सभी को स्वस्थ ठीक करने की कामना की भारतवर्ष में अच्छी वर्षा होने के लिए शिव भगवान से प्रार्थना की
गुजरात की शेरनी सुनिता यादव को जान का खतरा
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय (jhansi news) श्रीमती तानिया राय, प्राची राय ,अंकित राय, संजीव शर्मा, रामू बिंदल, प्रमोद शिवहरे, एडवोकेट रमाकांत राव, राजेश पुरोहित, बाला प्रसाद कुशवाह, अखिलेश कुशवाह, रामबाबू शर्मा, विष्णु गर्ग, विजय दीक्षित, ओम साहू, रामेश्वर राय आदि ने शिव का पूजन कर अभिषेक किया