अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर सामूहिक प्रार्थना की

अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर सामूहिक प्रार्थना की
झांसी आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के आह्वान पर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने हजरयाना स्थित राय भवन मै गायत्री मंत्र से हवन में आहुति दी एवं आरती की एवं परिवार के सदस्यों ने जगदंबा गायत्री माता से हाथ में जल चावल पुष्प लेकर सामूहिक प्रार्थना की कोरोना वायरस महामारी को पूरे विश्व से जड़ से खत्म हो जाए एवं विश्व की जनता के कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो जाएं विश्व मैं आपदा जल्दी खत्म हो जाए और विश्व में खुशी की लहर दौड़ जाए
कोहिनूर ने किया प्रकर्ति के दर्द को बयाँ
हवन में श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तानिया राय, प्राची राय, अंकित राय ,अभिषेक राय आदि भी प्रार्थना की