सुदामा चरित्र की कथा का समापन

सुदामा चरित्र की कथा का समापन
झांसी शिवाजी नगर नरिया पुरा स्थित एकता मैरिज गार्डन में आज अंतिम दिन कथा वाचक श्रीराजेंद्र त्रिवेदी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर कथा का विराम संपन्न हुआ
प्रारंभ में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने भागवत कथा का पूजन अर्चन कर आरती की तत्पश्चात मुख्य यजमान श्रीमती बबीता धीरज राय ने माल्यार्पण किया
आज सुदामा चरित्र में अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो मिलने सुदामा गरीब आ गया है मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि अन्य भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने नृत्य आनंद लिया
कथा में वसंत विषनु गोल वर्कर राधे राय संजीव शर्मा अंकित राय वीरेंद्र राय छोटू राय महेंद्र राय तरल राय भरत राय अनिल महाजन राजू राय पप्पू जान कुशवाहा सयाम बाबा भोला शंकराआतिया भरत आदि ने कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया दिनांक 29/3/2022 को दोपहर पूर्ण आहुति आरती पश्चात प्रसाद वितरण होगा