झांसी में फैल रहे कोरोना से रक्षा के लिए शिव अभिषेक किया

झांसी में फैल रहे कोरोना से रक्षा के लिए शिव अभिषेक किया
JMKTIMES! श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति बाहर (jhansi news) बड़ागांव गेट सुंदर पुरी का बाग राजा बाबा सरकार तीर्थ स्थल झांसी समिति के सदस्यों द्वारा सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भगवान का भस्मी से उपटन कर दूध दही शहद गन्ने का रस पंचामृत आदि से शिव भगवान का महाअभिषेक कर तिलक कर फूलों का सुंदर श्रंगार किया
तत्पश्चात महा आरती की समिति के सदस्यों ने झांसी (jhansi news) में कोरोनावायरस महामारी तेजी से फैल रहा है इस को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया राजा बाबा सरकार से प्रार्थना की झांसी से एवं पूरे भारत मैं कोरोनावायरस महामारी जड़ से खत्म हो
Coronavirus Vaccine: दुनिया की पहली Covid-19 वैक्सीन तैयार
एवं कोरोना पॉजिटिव जनता को जल्दी स्वस्थ ठीक करने के लिए दुआ मांगी इस अवसर पर समिति के संयोजक अजीत राय , राजेश पुरोहित , प्रमोद शिवहरे, रामबाबू शर्मा , चंदू अग्रवाल , विजय दीक्षित , अंकित राय , संजीव शर्मा, रतन कुशवाह, बाला प्रसाद कुशवाह , ओम साहू , अखिलेश कुशवाह , सुरेश कुशवाह , महेंद्र कुशवाह आदि ने प्रार्थना की