झांसी। भीषण गर्मी के कारण दिव्यांग जनों को ठंडा पेय का वितरण

झांसी। भीषण गर्मी के कारण दिव्यांग जनों को ठंडा पेय का वितरण
झांसी शनिवार 21 मई 2022
झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्टेशन क्षेत्र के आसपास भीषण गर्मी के चलते गरीब असहाय दिव्यांग जनों को ठंडा मट्ठा एवं तोलिया का वितरण क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के नेतृत्व में किया गया
इस अवसर पर रज्जू बाबू राय संजीव शर्मा अंकित राय राकेश मनकेले अभिषेक राय हरीश राय रामकुमार शिबहरे हर्षल राय दिनेश राय रामेश्वर राय आदि ने जरूरतमंदों को तोलिया वितरण कर अपना सहयोग प्रदान किया