महारानी लक्ष्मीबाई की 75 वी पुण्यतिथि पर 75 दीप जलाकर नमन किया

महारानी लक्ष्मीबाई की 75 वी पुण्यतिथि पर 75 दीप जलाकर नमन किया
क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की75 वी पुण्यतिथि पर महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में लक्ष्मी बाई के चित्र पर माला पहना कर एवं 75 दीप जलाकर झांसी की रानी को नमन किया
अवसर पर विजय दीक्षित हरसित बिधौलिया दिनेश वैष्नोई रमेश कुशवाहा अंकित प्रजापति बाला प्रसाद कुशवाहा ओमप्रकाश लक्ष्मी अभय तिवारी कुशाग्र उपाध्याय आदि ने दीपदान कर नमन किया