अजीत राय ने की योगी सरकार से मांग

अजीत राय ने की योगी सरकार से मांग
JMKTIMES – JHANSI NEWS ! आज क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष अजीत राय ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महंत योगी नाथ जी से मांग की है
कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान लगभग डेढ़ महीने से शराब की दुकानें बंद रहीं अतः इस दौरान डेढ़ माह की लाइसेंस फीस माफ की जाए साथ ही सभी नागरिकों के आय के स्रोत बंद पड़े हैं
JHANSI NEWS
अतः जनता ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि बिजली के बिल जो भी आ रहे हैं उनको 3 माय के लिए माफ किया जाए साथ ही व्यापारी वर्ग ने बैंक से व्यापार के लिए लोन लिए हैं उनका ब्याज भी माफ करने की अपील की
ALSO READ इवांका ट्रम्प ने $3B किसानों की सहायता शुरू की
इस अवसर पर अंकित राय ,पं संजीव शर्मा, श्रीराम राय ,शालिग्राम राय, वीरेंद्र राय ,रामस्वरूप राय ,नरेश राय, प्रमोद राय, राममिलन राय, रामबाबू शर्मा, रामेश्वर राय ,रामकुमार शिवहरे, राजेंद्र राय , धर्मेंद्र शिवहरे, कमलेश राय , रज्जन बाबू राय, सुरेंद्र राय ,जय प्रकाश राय,महेश राय ,आनंद राय, राजकुमार राय, सुभाष राय, पटेल पुरी आदि उपस्थित रहे
अश्वगंधा कोविद -19 को ठीक कर सकती है