शिवपुरी हाईवे पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

शिवपुरी हाईवे पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
झांसी युवा शक्ति संगठन की अध्यक्ष अजीत राय ने जिला प्रशासन से मांग की है शिवपुरी हाईवे पुल पर रात्रि में अंधकार रहता है जिससे वहां असमाजिक तत्व एकत्र होते हैं तथा अंधकार का फायदा उठाकर जाम झलकाते हैं
जिससे कोई भी अनहोनी घट सकती है अता हाईवे पुल पर दोनों तरफ तेज रोशनी की स्ट्रीट लाइट लगाई जाए क्योंकि पुल के 24 घंटे आवागमन रहता है साथ ही हाईवे पर पुलिस गश्त करने की मांग की जिसमें निकलने वाले राहगीरों सुरक्षित महसूस कर सकें इसके अलावा शहरी क्षेत्र विशेषकर रानी महल सुभाषगंज गांधी रोड तथा पाल कॉलोनी ग्वालियर रोड मैं भी अंधकार रहता है
जिससे आए दिन रात्रि में हादसा होते रहते हैं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं इस अवसर पर संजीव शर्मा अंकित राय दिनेश राय बृज किशोर राय राकेश मनकेले पवन अग्रवाल भरत करनामी sanjay डैगरे अरविंद राय जगजीवन राय पटेल पुरी रामकुमार शिवहरे आदि उपस्थित रहे