होली का त्योहार बच्चों के साथ मनाया

होली का त्योहार बच्चों के साथ मनाया
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा आज अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में दैनिक मजदूरी कर रहे परिवार के बच्चों को पिचकारी ,गुलाल, मुखोटा, चिप्स,चॉकलेट आदि बाँट कर उनके साथ होली भी खेली कोषाध्यक्ष चंदा वर्मा ने बताया की हम हर त्योहार में यही कोशिश रहती है को अपनी खुशिया अपने त्योहार के पहले हम इन बच्चों के त्योहार को भी स्पेशल बना पाए
इसी क्रम में आज हम सबने एक छोटा प्रयास किया कि आर्थिक अभाव के चलते इनकी होली बेरंग नही हो इनके त्यौहार भी रंग से भर जाए सपना मुकेश ने बताया कि अच्छा लगता है जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला पाते है पिचकारी मिलने पर बच्चों की ऐसी खुशी थी की उसकी कोई तुलना नही ओर इस बार तो कोरोनो कहर से दैनिक मजदूरी वाले परिवार के लिए तो बहुत बड़ी समस्या है ऐसे में त्यौहार कहा से मनाए तो कम से कम ज्यादा नही तो जो हम कर सके
उतना तो करे कि बच्चे उदास न हो हम सभी ने बच्चों के साथ गुलाल से होली भी खेली इस मौके पर प्रीती पांडेय,निहारिका श्रीवास्तव, सपना मुकेश,चंद वर्मा,अंचला पटेल,राखी अमलानी, रोशनी जसवानी, नीलू नारवानी, नेहा वरयानी शारदा पटेल आदि उपस्थित रहे