सड़क पर कूड़ा डालने वाले का चालान किया जाए-अजीत राय

सड़क पर कूड़ा डालने वाले का चालान किया जाए-अजीत राय
झांसी शुक्रवार 9 अप्रैल 20 21 सुबह 10:15 बजे बड़ा गांव के अंदर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास रोड पर कूड़ा घर पर बेचारी भूखी प्यासी गाय गंदाकूड़ा खाती है आने जाने वालों को बदबू का सामना करना पड़ता है एवं आवारा जानवर लड़ने से जाम की स्थिति बन जाती है एवं कई लोग घायल हो चुके हैं गाय माता गंदा कूड़ा खाती है हम लोग उसी का दूध पीते हैं उससे कई गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है गाय माता के अंदर सुरभि नाम की देवी का वास होता है
जो भी व्यक्ति ऊं सुरभि नमः का जाप करता है उसको सुख समृद्धि रोगों से मुक्ति मिलती है आए दिन शाण लड़ते हैं कैई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके गाय के मालिकों दूध निकालकर गायों को खाने के लिए आवारा छोड़ दिया जाता है इन पर जुर्माना लगाया जाए आए दिन जाम लग जाता है प्रशासन से निवेदन है जो भी व्यक्ति कूड़ा डालें उसका चालान किया जाए कूड़ा डालना बंद हो जाएगा शासन का सफाई का खर्चा भी बच जाएगा एवं कूड़ा घर भी समाप्त हो जाएगा स्वच्छ सुंदर झांसी बन जाएगी