झांसी पैरामेडिकल कालेज में कोरोनावायरस मरीजों को दिया जा रहा हैं खराब खाना

झांसी पैरामेडिकल कालेज में कोरोनावायरस मरीजों को दिया जा रहा हैं खराब खाना
कोरोनावायरस मरीजों संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं , झांसी के पैरामेडिकल (Jhansi Paramedical College news) कालेज में भर्ती कोरोनावायरस मरीजों को दिया जाने वाला खाना से मरीज परेशान हो रहे हैं
अगर देखा जाए तो कोरोनावायरस की वैक्सीन अभी तक नहीं बनीं हैं
केवल प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण मरीज ठीक हों रहे हैं
लेकिन आज सुबह जब मरीजों को खाना दिया जाता हैं तो झाँसी के पैरामेडिकल में भर्ती कोरोना मरीज गुरसराँय निवासी राजेश अग्रवाल (पत्रकार) ने जब आज सुबह का लंच पैकेट खोला तो खाने की स्थिति ठीक न होने से यहाँ चल रहे लम्बे स्तर पर भ्रष्टाचार को उजागर करने का एक प्रयास किया।
उनका कहना हैं कि ऐसा खाना तो जानवर भी न खाएं। अगर इस तरह का खाना दिया जा रहा है तो मरीज ठीक कैसे होंगे
क्या मेडिकल कॉलेज प्रशासन (Jhansi Paramedical College news) आपदा को अवसर बना रहा हैं ,सरकार द्वारा काफी मात्रा में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए फंड के रहा है तो फिर क्यों मरीजों को सही सुविधाएं एवं खाना नहीं मिल रहा हैं।
वहीं दूसरी ओर ये खबर आ रही हैं कि पैरामेडिकल कालेज में दूध 80 रुपए लीटर, 1 लीटर पानी की बोतल 35 रूपए की ,15 रूपए का एक अंडा बैचा जा रहा हैं।