झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देवर ने किया भाभी के साथ बलात्कार

झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देवर ने किया भाभी के साथ बलात्कार
JMKTIMES! झांसी- सीपरी बाजार एस आई सी स्कूल (jhansi sipri bazar news) के पास रहने वाली एक महिला ने सीपरी थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र दिया कि दिनांक 24 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे वहि घर में अकेली थी, उसका पति सब्जी बेचने का काम करता है तो वह सब्जी बेचने गया था,
इसी समय अपनी भाभी को अकेला पा कर गुन्ना साहू ने उसको कट्टा दिखाकर उसका बलात्कार किया, एवं उससे बोला अगर किसी को या पुलिस को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा । और गुन्ना साहू ने घर में तोड़फोड़ भी की।
पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
1 thought on “झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देवर ने किया भाभी के साथ बलात्कार”