युवा भारत ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया गया

युवा भारत ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया गया
- अध्यक्ष भूमिका सिंह (bhumika singh) और झांसी टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई।
JMKTIMES! आज दिनांक 15 जून को युवा भारत ट्रस्ट की फाउंडर श्रीमती अमनप्रीत कौर जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूमिका सिंह और झांसी टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई ,राशन के वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्णता पालन किया गया।
भूमिका सिंह (bhumika singh) ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है और हर किसी को अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की मदद जरूर करनी चाहिए। यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने घर से निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मास्क पहनने से ही संक्रमण से बचा जा सकता हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखें, तभी कोरोना का चक्र तोड़ने में हम सब कामयाब होंगे।
MP TET 2020 (Primary School): Exam Date, Syllabus, Admit Card
Coronavirus Replication Cycle
Foods To Increase Immunity In Child Naturally
कार्यक्रम में झांसी उपाध्यक्ष नंदनी लोहिया , दिव्या सक्सेना,संजय चड्डा,राहुल सरवरिया एवं योगेश कुमार उपस्थित रहे।