श्री महाकालेश्वर मंदिर पर निर्जला एकादशी पर भव्य श्रृंगार किया

श्री महाकालेश्वर मंदिर पर निर्जला एकादशी पर भव्य श्रृंगार किया
श्री महाकालेश्वर जी महाराज सेवा समिति बड़ागांव गेट बाहर झांसी आज महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर महाकालेश्वर राजा बाबा का दूध दही पंचामृत से अभिषेक कर फूलों का भव्य श्रृंगार किया राजा बाबा शिव को जलमग्न कर महा आरती की गई राजा बाबा सेवा समिति के भक्तों ने कोरोनावायरस महामारी पूरे विश्व से एवं भारत से जड़ से भगाने के लिए प्रार्थना की तत्पश्चात शरबत का वितरण किया
इस अवसर पर महामंत्री संयोजक अजीत राय, महेंद्र कुशवाह, राजकुमार, अंकित, अखिलेश कुशवाह, बाला प्रसाद कुशवाह, सुरेश कुशवाह, श्रीचंद अम्लानी, मोहन अग्रवाल, रामबाबू शर्मा आदि ने भोलेनाथ से देश में आई आपदा समाप्त करने के लिए प्रार्थना की