श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर मंदिर को पूरा सैनिटाइजर करवाया-अजीत राय

श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर मंदिर को पूरा सैनिटाइजर करवाया-अजीत राय
JMKTINES! श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के (JHANSI TIMES) तत्वाधान में आज महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर की महामंत्री अजीत राय ने मंदिर को पूरा सैनिटाइजर करवाया एवं मंदिर के अंदर मूर्ति को स्पर्श ना करें
दर्शनार्थियों से निवेदन हे 1 मीटर की दूरी बनाकर शिव भगवान के दर्शन करें मंदिर में प्रवेश ना करें राजा बाबा शिव भगवान का दूध दही शहद शक्कर पंचामृत से अभिषेक किया एवं फूलों का सुंदर सिंगार कर आरती की गई प्रसाद वितरण किया समिति के सदस्यों ने शिव भगवान से प्रार्थना की
कोरोनावायरस को जल्दी से जल्दी विश्व से भारत से खत्म करने के (JHANSI TIMES) लिए एवं कोरोना पॉजिटिव को जल्दी ठीक करने के लिए शिव भगवान से प्रार्थना की इस अवसर पर श्रीचंद अम्लानी, रामबाबू शर्मा ,चंदू अग्रवाल, प्रमोद शिवहरे, राजेश पुरोहित, सूर्यकांत निगम , सुरेश कुशवाह, रमेश कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, मोहन अग्रवाल आदि ने भारत की जनता को अमन चैन सुख समृद्धि स्वस्थ रखने की कामना की