बच्चन परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अजीत राय ने किया शिव जी का अभिषेक

बच्चन परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अजीत राय ने किया शिव जी का अभिषेक
श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति (jhansi times news) एवं क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में फिल्मी महानायक अमिताभ बच्चन एवं उनके बेटे अभिषेक बच्चन हो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने दूध दही शहद पंचामित्र से राजा बाबा सरकार भोलेनाथ का अभिषेक किया.
अमिताभ बच्चन एवं अभिषेक बच्चन को जल्दी से जल्दी स्वस्थ ठीक करने की प्रार्थना पूरे विश्व मेंकोरोनावायरस महामारी तेजी से फैलने के कारण देवी आदि पराशक्ति भोलेनाथ का हवन पूजन जाप कर कोरोनावायरस को पूरे विश्व से जल्दी से जल्दी भगाने एवं कोरोनावायर पॉजिटिवो जल्दी से ठीक स्वस्थ करने हेतुअनुष्ठान किया
अजीत राय ने जनता से अपील की, सरकार के (jhansi times news) नियमों का पालन करना जरूरी है कृपया घर से बाहर ना निकले घर पर ही रहे जरूरी काम से निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाएं एवं हाथों में सैनिटाइजर लगा कर घर से निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें
Mini LockDown in UP:UP में शनिवार व रविवार को सब बंद रहेगा
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तानिया राय, प्राची राय, अंकित राय ,बाला प्रसाद कुशवाह, अखिलेश कुशवाह, संजीव शर्मा, विष्णु गर्ग, विजय दीक्षित, रामबाबू शर्मा आदि ने देश की जनता के लिए महामृत्युंजय का जाप कर प्रार्थना की