अजीत राय ने दी सोशल डिस्टेंस संबंधित जानकारी

अजीत राय ने दी सोशल डिस्टेंस संबंधित जानकारी
JMKTIMES! झांसी आज क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ (JHANSI TIMES NEWS) के तत्वाधान में महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए एवं चेहरे पर मास्क या रुमाल बांधे एवं घर से बाहर जाते एवं आते समय साबुन या सैनिटाइजर से बार बार हाथ धोते रहे
कोरोनावायरस की मार से कई गरीब मजदूर मध्यमवर्ग परिवारों का घर का बजट बिगड़ गया अजीत राय ने लक्ष्मी गेट बांग्ला घाट गुदरी आदि जगह जाकर एवं घर से जरूरतमंदों को राशन सामग्री बाटी एवं भूखी प्यासी गायों को चारा सब्जी गुड़ रोटी खिलाई
JHANSI TIMES NEWS
इस अवसर पर श्रीमती माया राय, श्री शालिग्राम राय ,रामस्वरूप राय ,श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तानिया राय, प्राची राय ,अंकित राय, श्रीमती शोभा राय ,रामेश्वर राय ,अभिषेक राय, कृतिका राय ,आनंद राय, रामकुमार शिवहरे ,कमलेश राय ,प्रिंस शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे,राजकुमार राय, सोनू शिवहरे, रिंकू शिवहरे ,कपिल राय आदि का विशेष सहयोग रहा
झांसी जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 61