ठंडा पेय भोजन राशन सामग्री वितरण की

ठंडा पेय भोजन राशन सामग्री वितरण की
JMKTIMES! झांसी आज श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार सेवा समिति एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान घर जाने के लिए संघर्ष करते हुए रास्ते में फंसे हुए श्रमिक मजदूरों को भूख और प्यास से बेचैन दुखी देखते हुए ठंडा पेय भोजन राशन सामग्री वितरण की
अजीत राय ने कहा परमार्थ सबसे बड़ी सेवा हैअन्नदान महादान जो भी मनुष्य ऐसे बुरे वक्त में गरीब मजदूरों जरूरतमंदों को भोजन राशन सामग्री बाटेगा कलयुग में क्या हर युग में सुख समृद्धि पाएगा एवं रोग मुक्त हो जाएगा मत सता इस गरीब को गरीब रो देगा भगवान सुनेगा तो तुझे जड़ से खो देगा
इस अवसर पर पं राजेंद्र दीक्षित, विष्णु गर्ग, शालिग्राम राय ,सुरेंद्र राय, अभिषेक राय, अंकित राय ,रामेश्वर राय, रामबाबू शर्मा, लखन बिलगैइया, रामकुमार शिवहरे, आनंद राय, संजीव शर्मा, कल्लू पुरी, बिरजू पुरी, पटेल पुरी, सोनू शिवहरे, मनोज सेन, प्रदीप दुबे ,प्रदीप बरसिया ,विकास शिवहरे, बाला प्रसाद कुशवाहा ,अखिलेश कुशवाहा, अजय कुशवाहा, रमाकांत राव, विशाल गुप्ता, सूर्यकांत निगम, दिनेश राय ,दिनेश बिश्नोई, प्रभात दरें, मोहन अग्रवाल, श्रीचंद अम्लानी, चंदू अग्रवाल ,रामू बिंदल, राकेश चिड़ी ,अनिल मुदगिल, राजेश पुरोहित ,विजय दीक्षित, अनिल राय ,रिंकू शिवहरे, प्रिंस शिवहरे ,जेपी सा,हू जगदीश साहू, सुरेश कुशवाहा आदि का सहयोग रहा