अजीत राय ने सावन मास पावन पर्व चौथे सोमवार पर किया रुद्राभिषेक

अजीत राय ने सावन मास पावन पर्व चौथे सोमवार पर किया रुद्राभिषेक
JMKTIMES! क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ (jhansitimes) एवं युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष अजीत राय की मुख्य अतिथि में श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर सावन मास पावन पर्व चौथे सोमवार पर राजा बाबा सरकार शिव भगवान का दूध दही शहद इत्र देसी घी पंचा मृत शिव रुद्राभिषेक किया पूजन कर फूलों का सिंगार किया
भांग धतूरा सफेद आंख का फूल बेल पत्री बेल फल सत नजा (jhansitimes) काले तिल प्रसाद आदि शिव भगवान को अर्पण कर महा आरती की झांसी में कोरोनावायरस महामारी तेजी से फैलने के कारण एवं व्यापार खत्म हो जाने एवं भय ग्रस्त जनता को दुखी देखकर कोरोनावायरस महामारी आपदा को जल्दी से जल्दी झांसी एवं पूरे विश्व से जड़ से खत्म करने के लिए राजा बाबा सरकार शिव भगवान का महामृत्युंजय मंत्र जाप करके कोरोना पॉजिटिव को जल्दी से स्वस्थ ठीक करने के लिए प्रार्थना की
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तानिया राय, प्राची राय ,अंकित राय, प्रमोद शिवहरे ,संजीव शर्मा, बाला प्रसाद कुशवाह, अखिलेश कुशवाह, अर्चना दुबे, आनंद राय, रामेश्वर राय, पटेल पुरी,विनायक पुरी, बिरजू पुरी, कल्लू पुरी, रामकुमार शिवहरे, गिरीश शिवहरे, रामबाबू शर्मा, बिहारी कुशवहा, नीरज कुशवाहा आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जाप कर अमन चैन की दुआ मांगी