संत महात्माओं का झांसी महानगर आगमन पर सम्मान समारोह

संत महात्माओं का झांसी महानगर आगमन पर सम्मान समारोह
झांसी श्रत्रिय कलचुरी कलवार महा संघ के तत्वाधान में बाहर बड़ागांव गेट स्थित श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर कलचुरी समाज के विभिन्न प्रदेशों से आए संत महात्माओं का झांसी महानगर आगमन पर संत समागम सम्मान समारोह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय की मुख्य अतिथि एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में वीरेंद्र राय ने परम पूज्य सद्गुरु महामंडलेश्वर स्वामी संतोष संतोष आनंद जी हरिद्वार स्वामी शरणानंद जी महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने पर पूज्य धर्म शिरोमणि संत हरिहर दास जी स्वामी पगला नंद जी महाराज ओम प्रकाश अशोक आनंद जी विनोद शास्त्री एवं अन्य संतों का माल्यार्पण दुशाला एवं सम्मान पत्र देकर अलंकृत किया
इस मौके पर संतों ने विश्व में फैल रही को रोना बीमारी को रोकने हेतु राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु से प्रार्थना की इस अवसर पर कलचुरी महासंघ से पधारे ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल जी एवं सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर 21 मार्च 21 को ग्वालियर में संत समागम के सफल आयोजन करवाने के लिए सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
इस अवसर पर संरक्षक रामेश्वर राय ठेकेदार समाजसेवी जुगल किशोर शिवहरे अंकित राय उमाशंकर राय हरीश राय ओम प्रकाश राय राजेश राय संजीव राय हेमंत राय दिनेशराय रितेश राय पुष्पेंद्र राय अरुण राय आदि का सहारा निय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन शालिग्रराम राय एवं आभार कृष्णा राय ने व्यक्त किया