Jiwaji University Examinations Postponed

Jiwaji University Examinations Postponed
JMKTIMES! जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष (jiwaji university exam date) की परीक्षा की तारीख स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 3 मार्च की वजाए 20 मार्च से होगी। इसके अलावा स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा यथावत है। यह 3 मार्च से शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर प्रथम वर्ष के नामांकन की तारीख बढ़ा दी है। छात्र 17 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं।
डबरा के शासकीय वृंदा सहाय महाविद्यालय में आज सुबह 9:00 बजे (jiwaji university exam date) से स्नातक तृतीय बीए की परीक्षा शुरू हो गई है इस महाविद्यालय में लगभग 900 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं वृंदा सहाय कॉलेज के अलावा गौतम कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है…ः
वृंदा सहाय शासकीय महाविद्यालय इन दिनों भारी अव्यवस्था फैली हुई है जिसके चलते परीक्षार्थियों को खुले हॉल में भी परीक्षा देनी पड़ती है जब कॉलेज के पास छात्र-छात्राओं की व्यवस्था को लेकर प्रबंध नहीं है तो एडमिशन क्यों भर लेते हैं ऐसे कई सवाल पुरंदर शासकीय महाविद्यालय से जुड़े जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर उठ रहे हैं
ASLO READ Bundelkhand Rajya Kab Banega
ALSO READ मखाना के कई स्वास्थ्य लाभ हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीव वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही थी, लेकिन परीक्षा की तैयारियां अधूरी थी। इससे अव्यवस्था फैलने की संभावना दिख रही थी।
स्थिति को देखते हुए कुलपति, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, कुलसचिव ने बैठकर निर्णय लिया कि द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तारीख बढ़ा दी जाए। द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। साथ ही सेटरों तक तक पेपर व सामग्री पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। जेयू ने अपनी वेबसाइट पर द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तारीख बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।