कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने कन्या की विदा में दिए उपहार

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने कन्या की विदा में दिए उपहार
JHANSI-JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट (Kohinoor Always Bright) के सदस्यों ने आज एक घरेलू कामकाजी महिला की बेटी को विदाई देते हुए उपहार भेंट किए
संस्था अध्यक्ष (Kohinoor Always Bright) वैशाली पुंशी ने कहा गरीब हो या अमीर सभी व्यक्ति कन्यादान पूरे सामर्थ्य से करते हैं। कोई भी बेटी विदाई के समय कमी महसूस न करे, इसीलिए सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। इस जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के सामाजिक कार्य करने तथा आर्थिक उत्थान करना है
ALSO READ Bundelkhand lit fest begins in Jhansi
ASLO READ Top Tourist Places In Gujarat
कोई भी बेटी विदाई के समय कमी महसूस न करे, इसीलिए सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के अनेक जरूरतमंद लोगों के बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग किया जा चुका है और इसके लिए संस्था के प्रत्येक सदस्य काफी उत्साहित है।
इस मौके पर चंदा रजक, रोशनी जसवानी, सपना, मीनू, नीलम नारवानी, सोनल चौहान, संगीता साहू, श्रुति चढा, अंजलि दत्ता, सिमरन चढा, रचना सक्सेना, मीनाक्षी, पूजा व अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।