कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट-बुंदेलखंड महाविद्यालय चौराहे पर पेड़ो पर स्लोगन लिखे

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट-बुंदेलखंड महाविद्यालय चौराहे पर पेड़ो पर स्लोगन लिखे
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की टीम (kohinoor always bright) लगातार अपने मिशन पर आज बुंदेलखंड महाविद्यालय चौराहे पर पेड़ो पर स्लोगन लिखके लोगो को जागरूक किया
अध्यक्ष वैशाली पुंशी (kohinoor always bright) ने बताया कि कोई भी काम एक मिशन तब कहलाता है जब उसे निरंतर जारी रखा जाए ,लगातार कई सालों से जारी हमारा ये मिशन प्रकति के प्रति हमारा प्रेम आप सबसे अपील कही भी किसी को पेड़ काटते देखे तो उसे जरूर समझाए ,कि यह पेड़ ही हमारा जीवन है
ये हमे जीवन देते है इन्हें भी जीने दो ,इसी मिशन पर लगातार काम करती रहेगी हमारी कोहिनूर टीम कार्यक्रम में श्रुति चढा,सिमरन चढा,पूजा सुंदरानी,निहारिका श्रीवास्तव, रचना सक्सेना, चंदा राकेश,सपना मुकेश,आदि उपस्थित रहे महामंत्री ने सबको इस मिशन में लगातार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
Child Development And Pedagogy Notes pdf