मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य

मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य इसी भावना के साथ आज कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया उपाध्यक्ष चंदा वर्मा ने बताया कि हमने घर में ही साफ सफाई एवं पौष्टिक सब्जियों युक्त भोजन बनाकर इन बच्चों के लिए तैयार किया हम सबका बस एक छोटा सा प्रयास है
यह बच्चे स्वस्थ हो शिक्षित हो किसी भी आर्थिक कमी के चलते इनका विकास नही रुके इस दिशा में हमारी संस्था निरंतर कार्य करती आई है और करती भी रहेगी इस मौके पर पूजा सुंदरानी, सपना, मुकेश आदि उपस्थित रहे