कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने उठायी एक कन्या के विवाह की जिमेदारी

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने उठायी एक कन्या के विवाह की जिमेदारी
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट (kohinoor always bright news) ने उठायी एक कन्या के विवाह की जिमेदारी ,नई गृहस्थी की जरूरत के समान,लहँगा ज्वेलरी सब देके माँ बनके दिया कन्या को आशीर्वाद दिया अध्य्क्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ
संरक्षक मुस्कान चन्द्रेश रजक ने बताया कि हर कन्या का सपना होता है कि वो दुल्हन बने और हर माँ का सपना होता है वो बेटी को अच्छे से सारे समान के साथ विदा करें लेकिन बेटी की माँ दिहाड़ी मजदूरी करती और लॉक डाउन के चलते उसके पास कुछ नही था
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
ऐसे में हमने पूरी कोशिश की उसके सपने पूरे हो सके वो अपना आगे का जीवन खुशी के साथ बिताए इस मौके पर श्रुति चढा, सपना मुकेश,चंदा राकेश,प्रीति पांडेय,निहारिका श्रीवास्तव, पूजा सुंदरानी,रचना सक्सेना,मीनाक्षी पटेल,रोशनी जसवानी, नीलम नारवानी, सोनल चौहान, अंचला पटेल,एकता ,पूजा तिवारी आदि उपस्थित रहे महामंत्री अंजली दत्ता ने आभार व्यक्त किया