कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मनाया गया

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मनाया गया
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट (kohinoor always bright ngo) द्वारा पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मनाया गया फ्रेंडशिप डे अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि पेड़ हम सब के सच्चे मित्र हैं वह बिना किसी स्वार्थ के हमें सिर्फ देते हैं
आज हम सब कोहिनूर (kohinoor always bright ngo) सदस्यों ने पेड़ों को फ्रेंडशिप डे बैंड बांधकर एवं राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया है जैसा कि कोहिनूर अपने गो ग्रीन मिशन के अंतर्गत हमेशा पेड़ों के संरक्षण के लिए कार्य करता आया है
उसी के तहत हर साल की तरह आज कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की टीम ने पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर पेड़ों को ही अपना सबसे सच्चा और अच्छा मित्र बताया महामंत्री अंजली दत्ता ने बताया कि जैसा की अभी स्थिति हम सबके सामने हैं
कि आज हम करोना जैसी भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं तब हमें सही मायने में ऑक्सीजन के महत्व का पता चल रहा है आज वही ऑक्सीजन के सिलेंडर जब लग रहे हैं तब हमें यह सोचना चाहिए की यह पेड़ हमें निस्वार्थ बिना किसी मूल्य के ऑक्सीजन प्रदान करते हैं क्या कभी हमने उन्हें इसके लिए धन्यवाद कहा अभी समय है हमें समझ जाना चाहिए पेड़ों को हमें अपना मित्र बनाना चाहिए और हम सब को पेड़ों को लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए
भारत कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर्ड इम्युनिटी पर निर्भर नहीं रह सकता
इस कार्यक्रम में श्रुति चड्ढा निहारिका श्रीवास्तव अंजली दत्ता खुशबू रामेन्द्री पाल आदि सदस्य उपस्थित रहे