कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने आज गो ग्रीन मिशन के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में पौधरोपण के साथ लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
जैसा कि कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का गो ग्रीन मिशन लगातार चल रहा है उसी क्रम में आज हमारी टीम ने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण के लिए कोहिनूर करेगा निरंतर प्रयास ऐसा संकल्प लिया
अमेरिका में सक्रिय आंदोलनकारियों में टिफ़नी ट्रम्प
हम सबने आज मुख्य रूप से ऐसे पोधो का चुनाव किया जो औषधीय गुण वाले हो एवम बड़े होकर छायादार वृक्ष का रूप ले ।जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी लाभान्वित हो सके।
अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने कहा कि हमारी कोहिनूर की ये भी अपील है कि हम सब पेड़ो की संख्या पर नही जाए कि हम सेकड़ो ओर हजारो का लक्ष्य पूरा करेंगे बजाय इसके कम लगाए लेकिन उनकी सुरक्षा करे उनको पनपने में सहयोग करे इतनी आबादी है भारत की हर कोई अपने हिस्से के एक पेड़ की भी जिमेदारी ले ले तो भी बहुत है
CTET July 2020 Exam Date
इस कार्यक्रम में श्रुति चढा,मीनाक्षी पटेल,चंदा राकेश,सपना मुकेश,रोशनी जसवानी,निहारिका श्रीवास्तव ,सिमरन चढा,रचना सक्सेना, प्रीति पांडेय उपस्थित रहे,महामंत्री अंजलि दत्ता ने सबका आभार व्यक्त किया।