वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में लोगों को पेड़ ना काटने के लिए जागरूक किया गया

वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में लोगों को पेड़ ना काटने के लिए जागरूक किया गया
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट (KOHINOOR BRIGHT NEWS) द्वारा चल रहे गो ग्रीन मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण पर्यावरण संरक्षण में आज अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में इलाईट चौराहे , यात्रिक होटल के के आसपास के पेड़ों पर संदेश लिखकर लोगों को पेड़ ना काटने के लिए जागरूक किया
महामंत्री अंजलि दत्ता ने बताया कि हमारा पेड़ों पर यह संदेश लिखने का उद्देश्य यह है कि जो लोग अपने निजी स्वार्थ की वजह से प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं अपनी सुविधा के लिए पेड़ों को काट रहे हैं वह ऐसा ना करें
राजस्थानी महिला छा गई tiktok पर- एक दिन में दस लाख लोगों ने देखा वीडियो
KOHINOOR BRIGHT NEWS
इसके लिए कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की टीम लगातार झांसी के अलग-अलग क्षेत्रों में पेड़ों पर संदेश लिखकर सब को जागरूक करने का काम कर रही है हम लोगों द्वारा पेड़ों पर मत काटो इन्हें भी दुखता है पेड़ पौधे करोगे नष्ट तो होगा कष्ट इस तरह के मैसेज मैसेजेस लिख कर लोगों को जागरूक करने का काम निरंतर किया जा रहा है
झांसी जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 61
उसी क्रम में आज के कार्यक्रम में चंदा, राकेश, नीलम नरवानी, रोशनी जसवानी ,सपना ,मुकेश, रचना सक्सेना, श्रुति चड्ढा आदि उपस्थित रहे