सहेलियों ने ऑनलाइन मनाई मानसून की खुशिया

सहेलियों ने ऑनलाइन मनाई मानसून की खुशिया
JMKTIMES! कोहिनूर (kohinor always bright online) की सहेलियों ने ऑनलाइन मनाइ मानसून की खुशिया ओर सब ने मिल के ये विश मांगी की इस बार गणेश जी अपने साथ जाते जाते इस कोरोना को भी ले जाए
फिर से मिलके हमके एक दूसरे के साथ नाच गा पाए कार्यक्रम संयोजक रुपाली गुप्ता ने बताया कि अब तो बहुत याद आती है कैसे हम मिलकर हर त्योहार उत्सव को मनाते थे
सखियो के बिना सावन ऐसे ही सुना निकल गया तो हमने सोचा क्यों न ऑनलाइन ही खुशिया बांटे क्योंकि मिलने से ज्यादा सखियो का सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी है सबने नीले रंग के परिधान में ऑनलाइन गेम्स खेले ओर मिलकर गानो पर झूमे भी |
वीडियो देखें
अध्यक्ष वैशाली पुंशी (vaishali punshi) ने बताया कि जब तक कोरोना के चलते हम आयोजन नही कर सकते तब तक ऐसे ऑनलाइन आयोजन बहुत जरूरी है जिससे लोग अवसाद में नही जाए
also read- Covid-19:-संक्रमण से बचने को ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
अकेला पन महसूस नही करे और भगवान की (kohinor always bright online) कृपा से हम जल्दी ही फिर से पहले की तरह मिलके भी खुशिया बाँट सकेंगे गेम्स के विजेता सीमा राय, राखी अमलानी एवम नीलम नारवानी रहे संयोजक रुपाली गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया