श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में राहत सामग्री का वितरण किया गया

श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में राहत सामग्री का वितरण किया गया
JMKTIMES! JHANSI NEWS- झांसी आज श्री महाकालेश्वर (LOCKDOWN HELP CAMP) राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार तीर्थ स्थल पर महामंत्री अजीत राय के संयोजन में गरीब मजदूर एवं मध्यम वर्ग के जरूरतमंदों को तेल आटा चावल सब्जी नमक आदि राशन सामग्री निशुल्क बाटी
क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में हजरयाना स्थित राय भवन में महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल जयंती महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई सर्वप्रथम अजीत राय ने महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप जलाकर माला पहनाकर तिलक किया एवं परिवार के सदस्यों पुष्पांजलि कर दीपदान किया
महाराणा प्रताप व छत्रसाल जयंती एवं ईद के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंदों को राशन सामग्री निशुल्क वितरण की
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तान्या राय, अंकित राय, प्राची राय ,अभिषेक राय ,रामेश्वर राय ,रामकुमार शिवहरे, आनंद राय ,पटेल पुरी , बबलू कुशवाह, अखिलेश कुशवाह, बृजनंदन कुशवाह, रामबाबू शर्मा, रामू बिंदल, अजय कुशवाह, विष्णु गर्ग, रामाकांत राव, पं राजेंद्र दीक्षित, विशाल गुप्ता , संजीव शर्मा, मनोज बुधौलिया, राजेश पुरोहित, अनिल मुदगिल, जेपी साहू, प्रदीप बरसैइया, दिनेश बिश्नोई, विजय दीक्षित, राकेश अग्रवाल ,चिड़ी प्रभात दरे, ओम साहू, मोहन अग्रवाल ,श्री चंद्र अम्लानी ,चंदू अग्रवाल, विनायक पुरी , सोनू शिवहरे , रिंकू शिवहरे ,मनोज सेन, विकास शिवहरे आदि का विशेष सहयोग रहा