महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल राजा बाबा की बारात निकाली गई

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल राजा बाबा की बारात निकाली गई
झांसी श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में बाहर बड़ागांव गेट सुंदरपुरी का बाग स्थित महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल राजा बाबा की बारात निकाली गई
जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने पूजन अर्चन एवं आरती तिलक कर किया बरात का मुख्य संयोजक अजीत राय के नेतृत्व के साथ डीजे के साथ भूत प्रेत राजा महाराजा घोड़ों पर सवार एवं 251 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर मंगल कलश रखकर चल रही थी बरात में घोड़ों की बग्गी पर ब्रह्मा विष्णु एवं गणेश के स्वरूप विराजमान थे
साथ ही महाकाल राजा बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार कर सजा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना रहा बैंड बाजों के साथ बग्गी पर दूल्हा बने भगवान भोलेनाथ एवं नंदी विराजमान थे बरात में श्रद्धालु गढ़ युवा डीजे भजन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे ब
रात में राजेश पुरोहित संजीव शर्मा रमेश त्रिपाठी विजय दीक्षित राघव वर्मा जमुना साहू अंकित राय मोहन अग्रवाल श्री चंद अम्लानी रामू बिंदल रामबाबू शर्मा चंदू अग्रवाल रितेश शर्मा बिहारी कुशवाहा कमल किशोर शिवहरे जुगल शिवहरे आकाश निगम एडवोकेट सेटू कुशवाहा अंक प्रजापति बृजनंदन कुशवाहा विशाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे बरात नगर में भ्रमण करती हुई यथा स्थान पर समाप्त हुई रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम एवं चार पहर का अभिषेक संपन्न हुआ अंत में आभार मुख्य संयोजक अजीत राय ने व्यक्त किया