महिला व्यापार मंडल ने मिट्टी के दिये खरीद कर स्वदेशी समान के साथ दीवाली मनाने का संदेश दिया

महिला व्यापार मंडल ने मिट्टी के दिये खरीद कर स्वदेशी समान के साथ दीवाली मनाने का संदेश दिया
धनतेरस के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग महिला व्यापार मंडल ने मिट्टी के दिये खरीद कर स्वदेशी समान के साथ दीवाली मनाने का संदेश दिया और अपील की कि खरीदारी ऐसी जगह से करे कि किसी ओर की दीवाली भी मन जाए
अध्य्क्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने दो बच्चे जो मिट्टी के दिये बेच कर अपनी दीवाली की खुशियो की आस में थे उनसे खरीदारी की आप सब से भी अपील की चाइना की रोशनी दियो को न खरिदे अपने देसी दिए खरिदे ओर देसी दीवाली मनाए कार्यक्रम में महामंत्री श्रुति चढा, चंदा वर्मा, सपना मुकेश,रामेन्द्री पाल नीलम नारवानी रोशनी जसवानी आदि सदस्य रहे