मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में खिचडी का दान

मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में खिचडी का दान
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में खिचडी का दान किया गया
जैसा कि संक्रन्ति पर खिचडी दान का विशेष महत्व है और खाने खिलाने के भी महत्व है ऐसे में व्यापार मंडल की महिलाओं द्वारा रोड किनारे बैठे चूल्हे पर खाना बनाते परिवारो में भी खिचडी ,लडू आदि का दान किया
ताकि वो भी संक्रन्ति मना सके इस मौके पर श्रुति चढ़ा, शैलजा,सपना,मीनू,ज्योति साहू,सोनल,नीलम नारवानी, रोशनी जसवानी, सिमरन चढा, आदि उपस्थित रहे