मोस्ट पॉपुलर बांड्स ऑफ रिश्ते अवार्ड का परिणाम घोषित – वैशाली पुंशी

मोस्ट पॉपुलर बांड्स ऑफ रिश्ते अवार्ड का परिणाम घोषित – वैशाली पुंशी
JMKTIMES! कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट पॉपुलर बांड्स ऑफ रिश्ते अवार्ड (Most popular bonds of rishte award) का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष वैशाली पुंशी रही एवम जज की भूमिका मिस बुंदेलखंड डॉ मधुरिमा नायक एवम मिसेस बुंदेलखंड रामेन्द्री पाल रही कार्यक्रम संयोजक वैशाली ने बताया कि हमारी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो के त्यौहार को स्पेशल बनाना जो कोरोना के चलते डर से फीका से हो रहा था
कितनी बहने अपने भाइयों से रक्षाबंधन में मिल नही पायी कितने (Most popular bonds of rishte award) मित्र सहेलिया कबसे एक दूसरे से दूर है ऐसे में इस प्रतियोगिता के जरिये हमारा उधेश्य उन्हें स्पेशल महसूस कराने के साथ साथ कोरोना से उनके मन को थोड़ा अलग खुशी की तरफ करना भी था इसमे दो कैटेगरी में प्रतियोगिता कराई गई मोस्ट पॉपुलर ब्रदर जोड़ी, मोस्ट पॉपुलर बेस्ट फ्रेंड्स जोड़ी थी इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन शहरों से लोगो ने प्रतिभाग किया जैसे देल्ही नोयडा अलाहाबाद, मुम्बई,लखनऊ कानपुर झांन्सी मिलाकर लगभग 150 प्रतिभागी रहे
FIRST WINNER BROTHER & SISTER JODI
FIRST WINNER BEST FRIENDS JODI
SECOND WINNER BEST FRIENDS JODI
SECOND WINNER BROTHER & SISTER JODI
THIRD WINNER BEST FRIENDS JODI
THIRD WINNER BROTHER & SISTER JODI
जिसमे ब्रदर सिस्टड्ड जोड़ी के प्रथम विजेता अलाहाबाद के अमिता पस्तोर, एवम मयंक पस्तोर , दितीय विजेता राठ से सुरभि अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल ,तृतीय विजेता विभा गुप्ता महाराष्ट्र से रही ।
मोस्ट पॉपुलर बेस्ट फ्रेंड जोड़ी में प्रथम विजेता अंकिता रायजादा एवम अस्मिता रायजादा ,झांसी से , दितीय विजेता अनामिका कनकने एवम रोशनी गुप्ता इंदौर से ,तृतीय स्थान पर ज्योति साहू एवम शोभा तिवारी झांसी से रहे
पुरुस्कार राशि क्रमशः 1100 ,500,250 रही जो विजेताओं को (Most popular bonds of rishte award) गूगल पे के माध्यम से भेजी गई इसी के साथ सेंचुरी मेकर्स टाइटल्स यानी जिनकी पोस्ट को 100 से ज्यादा लोगो ने पसंद किया उन्हें सेंचुरी मेकर्स टाइटल से सम्मानित किया गया जिसमें झाँसी से जूही देशमांकर, राहुल देशमांकर की जोड़ी, शिवानी वर्मा ,पूजा तिवारी, कनिका तिवारी सार्थक तिवारी ,विभा गुप्ता,रही इन्हें ई अवार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ,सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए सभी शहरों के प्रतिभागियों ने कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के इस सफल कार्यक्रम की बहुत सराहना की
कार्यक्रम संयोजक द्वारा दोनों जजस को ई- स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवम आभार व्यक्त किया