मांगने पर जहां मन्नत पूरी होती है मां के चरणों में ही जन्नत होती है

मांगने पर जहां मन्नत पूरी होती है मां के चरणों में ही जन्नत होती है
झांसी बड़ागांव गेट अंदर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास रायi भवन पर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय संयोजन में मदर डे पर सब प्रथम मां शिवकुमारी राय की चरणों को गंगाजल से धोकर दूध दही शहद इत्र से मां के चरणों का अभिषेक किया चरणों का पूजन कर मां को मिष्ठान खिलाया श्रीफल शॉल माला पहनाकर सम्मान किया तत्पश्चात मां की आरती की महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने कहा मां से बड़ा कोई नहीं भगवान से भी बड़ा दर्जा मां का होता है
मांगने पर जहां मन्नत पूरी होती है मां के चरणों में ही जन्नत होती है जो मनुष्य मां का सम्मान करता है सुबह उठकर मां की चरणों छूता है उस पर कोई आपदा नहीं आती बह राजा की तरह जीवन व्यतीत करता है
मदर डे पर श्रीमती लक्ष्मी राय अंकित राय तान्या राय रामेश्वर राय ने मां का पूजन किया