ब्रह्माकुमारीज जगनापुरा ग्वालियर के तत्वाधान में मिस एशिया मृणालिनी सैलर का भव्य सम्मान हुआ।

ब्रह्माकुमारीज जगनापुरा ग्वालियर के तत्वाधान में मिस एशिया मृणालिनी सैलर का भव्य सम्मान हुआ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जगनापुरा शाखा द्वारा स्थानीय पटेल बारात घर के सभागार में अनेक वरिष्ठ राजयोगी भाई बहनों एवं जिला मलेरिया अधिकारी और मलेरिया विभाग के अन्य अधिकारी गणों की उपस्थिति में ग्वालियर की प्रतिभा शाली बेटी मृणालिनी सैलर द्वारा कुछ दिन पूर्व दिल्ली में आयोजित मिस एशिया कांटेस्ट में विजेता बनने के फलस्वरूप उनका हर्षो उल्लास पूर्वक एवं भव्य स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर उन्हें एक स्मृति चिन्ह और ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।
मिस एशिया बनने के अपने गौरव शाली सफर की कहानी बयां करते हुए मिस एशिया मृणालिनी सैलर ने सभा में विद्यमान कन्याओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे भी दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से जिस क्षेत्र में चाहें ऊंचा लक्ष्य पा सकती हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया की बच्चियों को उनकी इच्छा अनुरूप किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए अपना भरपूर समर्थन और सहयोग देना चहिए ।उन्होंने कहा मैं स्वयं भी अपने माता पिता और वरिष्ठ जनों के सहयोग से इस मंजिल तक पहुंची हूं।।
नारी समाज की धुरी है नारी सशक्तीकरण से ही स्वर्णिम भारत का निर्माण हुआ।
मिस एशिया मृणालिनी सैलर के ग्रह नगर ग्वालियर आगमन पर ब्रह्माकुमारीज जगनापुरा द्वारा भव्य सम्मान के अवसर पर भोपाल से पधारे वरिष्ठ राजयोगी एवं ज्ञान वीणा के पूर्व संपादक ब्रह्माकुमार श्री प्रकाश भाई जी ने उनकी उपलब्धि की तहे दिल से प्रसंशा करते हुए कहा कि सभी कन्याओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्च लक्ष्य पाने का प्रयत्न करना चहिए। दुनिया के महानतम पुरुषों की जननी नारी रही है। नारी त्याग तपस्या निस्वार्थ प्रेम सेवा और करुणा की मूर्ति है जिसे ईश्वर ने नैसर्गिग रूप से दिव्य प्रतिभाओं से संपन्न बनाया है नारी ही समाज की धुरी है और नारी सशक्तीकरण से ही स्वर्णिम भारत का निर्माण होगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नारी सशक्तीकरण की एक वैश्विक मिसाल है जहां नारियां अपने आध्यात्मिक सशक्तीकरण से समाज में आध्यात्मिक क्रांति लाने में जुटी हैं। अतः इनका अनुसरण हर मां और बेटी को करना चाहिए
अंत में उन्होंने कहा कि नर हो या नारी सभी के अंदर एक आत्म विद्यमान है। राजयोग मेडिटेशन से आत्मा को सशक्त बनाकर और मन को नकारात्मकता से मुक्त करके कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। मन की एकाग्रता ही हर क्षेत्र में सफलता का मंत्र है ।
गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने अपने अनूठे और विनोदी अंदाज में उपस्थित सभा को प्रफुल्लित रहने की कला सिखाई उन्होंने इस अवसर पर एक मनोरंजक कार्य शाला भी कराई जिसके फल स्वरुप सभा में सर्वत्र प्रसन्नता का संचार हुआ और सभी ने संकल्प लिया की वे राजयोग अभ्यास द्वारा अपना जीवन तनाव मुक्त और खुश नुमा बनायेंगे।
इस अवसर पर हॉट लाइन कंपनी मालनपुर के पूर्व उपाध्यक्ष भ्राता KAVS प्रसाद जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ने से पूर्व मैं अपने कार्य क्षेत्र पर एक तानाशाह की भूमिका में रहता था परंतु यहां आकर राजयोग मेडिटेशन द्वारा मेरे जीवन में काफी परिवर्तन आया है और मेरा मन शांत शीतल बना है मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं मन की एकाग्रता से हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है इसीलिए हर व्यक्ति को निराशा और मन की दुर्बलता को मिटाने के लिए राजयोग का अभ्यास करना चाहिए।।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्माकुमार महेश भाई ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया और राजयोग विधि का ज्ञान कराया कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी विनीता बहन जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जगनापुर केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विनीता बहन द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारी रीता बहन ने दिया।।
इस सभा प्रमुख रूप से ग्वालियर के जिला मलेरिया अधिकारी राजेंद्र , एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी संघ के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अनेक सम्रांत नागरिक लगभग 200 की संख्या में लाभान्वित हुए इस आयोजन की खास विशेषता यह रही कि मिस एशिया मृणालिनी सैलर के माता पिता और उनके दादाजी का भी मंच पर भावभीना स्वागत किया गया।