लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने गरीब फल वाले से छिने फल, वीडियो वायरल

लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने गरीब फल वाले से छिने फल, वीडियो वायरल
JMKTIMES! देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ( Odisha fruit seller video viral) संक्रमण के चलते लॉकडाउन में सख्ती की जाने लगी है. लॉकडाउन के दौरान ओडिशा के ब्रह्मपुर जिले के कुछ पुलिसकर्मियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद लगता है कि ये लॉकडाउन की सख्ती है या फिर पुलिस की मनमानी का तरीका. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को एक गरीब फल विक्रेता का फल छीनते देखा जा सकता है.
साइकिल पर प्लास्टिक की टोकरी रख गली-गली ( Odisha fruit seller video viral) एक शख्स केले बेच रहा था। उसी दौरान उसे कुछ पुलिस वालों ने पकड़ लिया। शुरुआत में तो वे उससे पूछताछ करते दिखे। बाद में उन्होंने उसके सारे खेले ले लिए और उसे अपनी जीप में साथ लेकर चलते बने। केले ले जाने के वह वहीं खड़े होकर फूट-फूटकर रोने लगा। घटना के दौरान पास में ही एक छत पर किसी शख्स ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया था, जो अब टि्वटर और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जब पुलिस फ्री हैंड होती है तो ऐसा ही होता है
विजय माल्या से संपत्ति जब्त करते बहादुर अधिकारी pic.twitter.com/TZl7T1AqKA
— Light Of Spiritual (@LightOfSpiritu1) July 27, 2020
बताया जा रहा है कि केले वाला कंटेनमेंट जोन ( Odisha fruit seller video viral) में केले बेच रहा था। पुलिस ने इसी के चलते पर ये कार्रवाई की। कहा जा रहा है कि पुलिस ने उससे 1000 रुपए भी वसूले थे। हालांकि, फेसबुक पर नवनीत मिश्रा नाम के यूजर ने इसे वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “जब पुलिस फ्री हैंड होती है तो गरीब विक्रेता के सारे केले ही छीन कर चलती बनती है। वीडियो में ओडिशा पुलिस बहादुरी का परिचय दे रही है।