यूपी: 13 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी के बाद जीभ काट दी गई

यूपी: 13 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी के बाद जीभ काट दी गई
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Pakaria Village Rape Case) में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. आरोपियों ने नाबालिग का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने बताया कि दो आरोपियों को इस जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के पिता ने बताया उसकी बेटी शुक्रवार दोपहर से लापता थी, हम उसको हर जगह तलाश कर रहे थे. एक गन्ने के खेत में हमें उसकी लाश मिली. पिता ने बताया जब हमने बेटी को देखा तो उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और जीभ काट दी गई थी.
राजधानी लखनऊ से करीब 130 किमी दूर नेपाल से सटे लखीमपुर खीरी (Pakaria Village Rape Case) में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में लड़की के साथ हुए बलात्कार की पुष्टी हो गई है. लेकिन उन्होंने पिता के दावे के अनुसार आंखे बाहर आने और जीभ काटे जाने की बात को खारिज किया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की वजह से पीड़िता की मौत हुई है. पुलिस के अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, हत्या और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना को लेकर राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक. ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है.
यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2020
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मे भी इस घटना को लेकर योगी सरकार का (Pakaria Village Rape Case) घेराव किया. आजाद ने ट्विटर पर लिखा कि BJP सरकार में दलित उत्पीड़न चरम पर है. लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ दरिंगगी के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. अगर यह जंगल राज नही है तो फिर जंगल राज किसे कहते हैं? हमारी बेटियां सुरक्षित नही, हमारे घर सुरक्षित नही, हर तरफ भय का माहौल है.