जंगल में लड़की को देख दीवाना हुआ भालू

जंगल में लड़की को देख दीवाना हुआ भालू
JMKTIMES! सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरों ( polar bear) में भी किसी के साथ की इच्छा होती है. फिर चाहे वह पालतू जानवर हों या जंगली ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक जंगली भालू – को दो पैरों पर खड़े होकर एक लड़कियों के समूह में से एक लड़की को पकड़े हुए देखा जा सकता है. दो पैरों पर खड़ा यह भालू, (bear Twitter viral video) लड़की को लगभग ऐसे पकड़े हुए है, जैसे उसे गला लगा रहा हो.
लड़की को साइड से गले लगाए इस भालू ( polar bear) ) को बाद में लड़की को अपनी ओर खींचते भी देखा जा सकता है. हालांकि वह खींचने के बाद लड़की को छोड़ देता है और दूसरी ओर जाने लगता है लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह फिर से लौटता है और दो पैरों पर खड़े होकर वैसे ही गले लगाता (Hugging) है, जैसे पहले लगाया होता है. इसके बाद फिर वह लड़की (Girl) को छोड़कर चला जाता है. लेकिन एक बार फिर लौटता है और उसकी दूसरी साथी को जाकर सूंघता है. इस बीच इन तीन लड़कियों के समूह (Group) में से सबसे आगे जो लड़की है उसे डरते हुए और लगातार थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ते हुए और भालू के उसके पास से गुजर जाने पर बचने की प्रतिक्रिया देते हुए देखा जा सकता है.
The bear was missing his girlfriend a lot😳😳
While the lady really had nerves of steel, watch the reaction of relief of her companion at the front towards the end😊 pic.twitter.com/0qP7CUOoMy
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 20, 2020
अधिकारी ने शेयर कर लिखा, “अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस कर रहा था भालू”
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Services) के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा है, “भालू अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत ज्यादा याद कर रहा था.”
तापसी पन्नू की सादगी भरी इन तस्वीरों को देख नहीं हटेगी नजर