भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु चौराहा,झांसी के नामाकरण को दी मंजूरी

भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु चौराहा,झांसी के नामाकरण को दी मंजूरी
झांसी,काफी समय से कलचुरि कलार समाज,झांसी द्रारा लगातार की जा रही मांग को नगर निगम प्रशासन,झांसी ने उत्तर प्रदेश शासन से मनोनीत नगर निगम के सभासद श्री उमाशंकर राय जी निवासी-हंसारी के प्रस्ताव पर झांसी होटल चौराहे का नाम भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा पर आज मुहर लगा दी है।
जिससे कलचुरि कलार समाज झांसी महानगर मे हर्ष की लहर दौड गई।
इस अवसर पर क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय,वरिष्ठ समाजसेबी सालिगराम राय,रामकुमार शिवहरे,रामेश्वर राय,आनन्द राय,राजेश राय,सुदामा राय,नीलेश राय,संजीव राय,मुकेश राय,सुनील राय,प्रवीन राय,अतुल राय, ने समाजसेबी ..सभासद उमाशंकर राय जी के निवास पर जाकर माल्यार्पण कर शुभकामनाये…बधाइयां दी एवं सभी को मिठाई खिलाकर खुशी का जताई।