रानी झांसी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति

रानी झांसी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के पूर्व वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में छपरा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में सांकृतिक कार्यक्रम कराए गए जिसमे बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति रही कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई तम्बाकू छोड़ो पर भी एक नाट्य बच्चों द्वारा किया गया
अध्यक्ष वैशाली पुंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और सोनल राज एवम रोशनी जसवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में रही उन्होंने बताया कि ग्राम गाँव मे ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए ताकि यहाँ के बच्चों की रानी लष्मी बाई हमारी झाँसी की वीरांगना का आज़ादी में क्या योगदान ह पता चले इसलिए कोहिनूर ने रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के कार्यक्रम इन बच्चों के साथ मनाया कार्यक्रम में गांव के प्रधान अशोक कुमारी, गिरवर यादव ने भी कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यपिका ज्योति साहू द्वारा किया गया
बच्चों को कार्यक्रम के अंत ने चॉकलेट वितरण किये गए इस मौके पर मोहमद सिद्दिकी अलका पाठक अर्चना गुप्ता सविता त्रिवेदी, अमित पराशर,आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे