महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि मनाई

महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि मनाई
JMKTIMES! झांसी आज युवा शक्ति संगठन (rani laxmibai ki punyatithi) क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में हजरयाना राय भवन घर पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 162 वीं पुण्य तिथि मनाई
सर्व प्रथम अजीत राय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया झांसी (rani laxmibai ki punyatithi) की रानी के चित्र पर फूलमाला पहनाकर एवं दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं महिलाओं को मास्क सैनिटाइजर वितरण किया सभी से निवेदन किया कोरोनावायरस महामारी में घर से बाहर निकलते समय एवं आते समय मास्क लगाएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें भीड़-भाड़ इलाके में ना जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
अपने घर को ठंडा कैसे रखें
सभी महिलाओं ने झांसी की रानी का गीत गाया खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी
श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती शिवकुमारी राय श्रीमती लक्ष्मी राय ,श्रीमती तानिया राय ,अंकित राय, प्राची राय, श्रीमती अनीता चौरसिया, मुस्कान ,रामकुमारी, कमलेश, सोनम, किरण, कुंती ,लक्ष्मी, मालती, गुड्डी, निशा, पूनम ,पूजा ,रामकुमार शिवहरे,आनंद राय, संजीव शर्मा , कल्लू पुरी आदि ने दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की