रोटरी क्लब आफ झांसी द्बारा भोजन के पैकेट वितरित किए

रोटरी क्लब आफ झांसी द्बारा भोजन के पैकेट वितरित किए
JMKTIMES! झांसी, रोटरी क्लब आफ झांसी द्बारा (rotary club jhansi news) क्लब सचिव रोटेरियंस निलय जैन के मार्ग निर्देशन में पूर्व सचिव रोटेरियंस मनोज अग्रवाल, रोटेरियंस रूपेश अग्रवाल, रोटेरियंस प्रदीप तिवारी, एंव रोटेरियंस अजय कुशवाहा, नानू भाई ने सिविल अस्पताल, इलाईट चौराहे मेडिकल कॉलेज में सब्जी पूडी के पैकेट वितरण करने के बाद अंय शहरों से पलायन कर पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे परिवारों को भी भोजन के पैकेट वितरित किए,
रोटेरियंस मनोज अग्रवाल ने बताया कि आज लगभग तीन हजार पैकेट बाटे गए,, तथा क्लब का प्रयास रहेगा कि झांसी से गुजरने वाले परिवारों के सहायतार्थ भोजन एंव पानी उपलब्ध कराया जा सकें, इसके साथ ही कु. सांया जैन ने मास्क वितरित कर सभी से अपील की कि अपने गांव में पहुंचने के बाद 14 दिनों तक अपने ही घरों में रहे,
ताकि अंय ग्रामवासी वाहर से आए लोगों के संक्रमण से बचे रहे, सचिव निलय जैन ने बताया कि झांसी में रोटरी क्लब की 4 शाखाएँ कार्यरत हैं, चारों शाखाए एकजुट होकर जनसेवा के कार्यक्रम बनाकर सयुंक्त रुप से इस महामारी से पीड़ित परिवारों के लिए काम करेंगी,