श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की जयंती पर सवा लाख वातीयों से हुई महाआरती

श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की जयंती पर सवा लाख वातीयों से हुई महाआरती
JMKTIMES! झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती शंकर सिंह का बगीचा स्थित मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई प्रारंभ में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का पूजन अर्चन कर सवा लाख बत्तीयोसे महाआरती की प्रातः मुख्य यजमान बृज बिहारी बाबूजी राय सा पत्नी श्रीमती उर्मिला राय के साथ भगवान सहस्त्रबाहु जी का दूध दही पंचामृत से अभिषेक किया
तत्पश्चात सामाजिक बंधुओं ने हवन में आहुति दी ततपश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की
इस अवसर पर मुरलीधरन राय महेश राय हरीश राय बालमुकुंद राय उमा शंकर राय शालिग्राम राय दिनेश राय पीयूष शिवहरे रामेश्वर राय बीटू राय लकी राय कपिल राय हरी राम राय सीमा राय श्वेता राय अंजना राय भावना राय कुमकुम राय नीता राय लक्ष्मी राय तान्या राय प्राची राय कृतिका राय अभिषेक राय शोभा राय शिवकुमारी राय आनंद राय रामकुमार शिवहरे गिरीश शिवहरे प्रिंस शिवहरे दशरथ राय आदि का सहयोग रहा अंत मेंआभार अंकित राय ने व्यक्त किया