समाज परिवर्तन में राजयोग स्नेहमिलन प्रोग्राम

समाज परिवर्तन में राजयोग स्नेहमिलन प्रोग्राम
झांसी- सकरार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत कि और कार्यक्रम के अंतर्गत समाज परिवर्तन में राजयोग कि भूमिका विषय पर स्नेहमिलन रखा गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरीश चंद्र सिंह विद्रोही प्रेस रिपोर्टर सकरार एवं श्री धर्मेंद्र शर्मा प्रधान अध्यापक सकरार उपस्थित रहे
झांसी से बी के प्रतिभा संचालिका सत्यम कॉलोनी सेंटर एवं बी के आशा सकरार प्रभारी उपस्थित रहे बी के आशा ने ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों के बारे में सब को अवगत कराएं
एवं बी के प्रतिभा बहन ने समाज में बढ़ती हुई कुरितियां के बारे में अवगत कराते हुए राजयोग एक महत्वपूर्ण उपाय बताया सभी अतिथियों का तिलक माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया शिव ध्वज लहरा कर कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया
इस कार्यक्रम बी के बृजेश बी के सीमा बी के रुचि नगर के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया