श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार पर शरद पूर्णिमा पर खीर प्रसाद वितरण

श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सरकार पर शरद पूर्णिमा पर खीर प्रसाद वितरण
झांसी बाहर बड़ागांव गेट स्थित सुंदरपुरी का बाग श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया प्रारंभ में उपस्थित सभी समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने राजा बाबा भोलेनाथ का दूध दही पंचामृत से अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया तत्पश्चात खीर की प्रसादी भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर आरती की गई
इस अवसर पर शिव भक्त अजीत राय ने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन भगवान कृष्ण रासलीला की थी तथा पूर्णिमा के दिन अमृत वर्षा मैं खीर प्रसादी का महत्व बताया तथा रात्रि में चंद्रमा के सामने खीर रखने से उसमें अमृत गुण आ जाते हैं
जो कि निरोगी काया प्रदान करता है कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल चिड़ी संजीव शर्मा सुरेश कुशवाहा अंकित राय आनंद राय राजेश पुरोहित श्रीचंद अम्लानी मोहन विजय दीक्षित अग्रवाल चंदू अग्रवाल रामू बिंदल मनोज बिधौलिया सूर्यकांत निगम ओम प्रकाश साहू बाला प्रसाद बबलू कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा अंकित राय जमुना साहू अजय कुशवाहा प्रभात दरे महेश ह शिंदी अशोक जैन रमेश कुशवाहा बिहारी कुशवाहाआदि ने कोरोना वायरस की बीमारी को जल्द से जल्द समाप्त करने की राजा बाबा सरकार से प्रार्थना की