भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया

भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया
झांसी युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाहर बड़ागांव गेट स्थित श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर संगठन के अध्यक्ष अजीत राय की मुख्य यजमानी में मंत्र उच्चारणो के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया प्रारंभ में अजीत राय ने भगवान महाकालेश्वर जू का हल्दी चंदन तेल शहद दूध दही गन्ना का रस देसी घी के द्वारा भस्मी अपटन कर सहस्त्रधारा सहित रुद्राभिषेक किया तत्पश्चात पूजन अर्चन कर भव्य श्रृंगार किया
तथा आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्षा होने के लिए भगवान भोलेनाथ से मंगल प्रार्थना की तथा ओम नमः शिवाय का उद्घोष किया इस अवसर पर संजीव शर्मा रामस्वरूप राय अशोक रायरामेश्वर रायआनंदराय विशाल गुप्ता अनिल साहू अंकित राय बृजनंदन कुशवाहा पंडित श्रृंगी ऋषि राकेश मनकेले राधे चौबे नेहाल राजपूत गब्बर कुशवाहा विनायक पुरी आदि उपस्थित रहे