सावन के प्रथम प्रदोष पर्व पर शिव अभिषेक किया

सावन के प्रथम प्रदोष पर्व पर शिव अभिषेक किया
JMKTIMES! श्री महाकालेश्वर (SAWAN SOMWAR) राजा बाबा सेवा समिति एवं युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर सावन के प्रथम प्रदोष पर्व पर सभी सदस्यों ने राजा बाबा सरकार शिव भगवान का दूध दही शहद घी पंचामृत गन्ने का रस जनेऊ गंगाजल इत्र से अभिषेक किया देश में मूंगफली तिली उर्द मूंग दाल मक्का आदि फसल अच्छी होने हेतु शिव भगवान को सतनजा चढाया
तत्पश्चात शिव भगवान का फूलों का भव्य श्रृंगार कर मंदिर (SAWAN SOMWAR) को फूलों से एवं गुब्बारों से सजावट की गई एवं 108 बातियो आरती की गई समिति के सदस्यों ने राजा बाबा सरकार से कोरोनावायरस महामारी झांसी में बहुत तेजी से फैलने के कारण शिव भगवान से झांसी में एवं भारत से कोरोनावायरस जड़ से समाप्त होने के लिए राजा बाबा सरकार शिव भगवान से प्रार्थना की
इस अवसर पर युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष संयोजक अजीत राय रामबाबू शर्मा राजेश पुरोहित बिहारी कुशवाहा रामु बिंदल अंकित राय नीरज कुशवाहा राकेश अग्रवाल चिड़ी अनिल मुदगिल
बाला प्रसाद कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा सुरेश कुशवाहा विजय दीक्षित रमेश कुशवाहा राकेश साहू राजेंद्र गंधी अनिल सरवरिया रतन कुशवाहा काके पंजाबी आदि ने झांसी में कोरोना पीड़ितो जल्दी स्वस्थ ठीक करने की दुआ मांगी